अधूरे ख़्वाब, एक प्यार भरी कहानी....




               बैड पर पड़ा हुआ फोन पिछले दस मिनट से लगातार बज रहा था, लेकिन कोमल तो न जाने कहाँ खोयी हुई थी शायद उसे नफरत हो रही थी खुद से अपने अंदर के तूफान से लड़ते-लड़ते हार गयी थी वो क्यों हर बार लड़के वाले आकर उसे Reject कर जाते और उसकी छोटी बहन जो बेहद खूबसूरत थी उसे पंसद कर लेते थे इस बात से कोमल का मन बहुत भर चुका था वो खुद से और भगवान से बस एक ही सवाल करती थी क्या तन की सुन्दरता मन की सुन्दरता से भी ज्यादा ऊपर होती है क्यों हम इंसान को इंसान समझकर स्वीकार नहीं करते क्यों ये समाज सबको बाहरी खूबसूरती से ही आँकता है और भी बहुत सवाल थे कोमल के मन में इस सबको लेकर 30 साल की कोमल इन सब बातों के कारण इतनी परेशान रहने लगी थी कि अब वो किसी से बात भी कम करती थी...
देखते-देखते इस बार उसके माता-पिता ने भी कोमल के लिए लड़का देखना बंद कर दिया और जो आखिरी लड़का कोमल के लिए देखा था उसे कोमल की छोटी बहन स्वाति के लिए तैयार कर लिया देखते-देखते स्वाति की भी शादी हो गयी और कोमल बस वही एक छोटे से स्कूल की प्रिंसिपल बन गयी कोमल ने अब अपनी छोटी सी दुनिया उसी स्कूल में और वहाँ के बच्चों के साथ बसा ली थी क्योंकि लड़कियाँ कितनी ही प्यारी क्यों न हों माँ-बाप के लिए बोझ बन ही जाती हैं इसलिए अब वो स्कूल में ही रहती महीने में एक बार माँ से मिलकर उनका हाल-चाल ले आती थी  
           एक दिन कोमल यूँ ही ऑफिस में बैठी थी तभी एक लड़का स्कूल में जाॅब के लिए अपना interview देने आया
अमित....एक सिम्पल सा दिखने वाला और रहता भी सिम्पल ही उसने जैसे ही कोमल को देखा तो देखता रह गया और उसके मुह से यही निकला- "कोमल..?.." कोमल थोड़ी सोच में थी कि ये कौन शख़्स है जो उसे जानता है
कोमल- "अ..आप कौन?"
अमित- "पहचाना नहीं?"
कोमल- "नहीं पर आप हैं कौन?
अमित- "अमित....जो बचपन में तुम्हारी वजह से पास होता था"😁
कोमल- "ओह"😃 हैलो🤝🏻
अमित- "तुम्हें यहाँ देखकर बहुत खुशी हुई तुमसे ऐसी ही उम्मीद थी"😊
कोमल- "शुक्रिया, लेकिन कभी-कभी सब कुछ पाकर भी बहुत कुछ अधूरा रह जाता है"😒
अमित- "मतलब...मैं कुछ समझा नहीं...."
कोमल- "अ...कुछ नहीं! तुम्हें किसी interview की ज़रुरत नहीं तुम कल से ज्वॉइन कर सकते हो😇
इतना कहकर कोमल चली जाती है, अगले दो-तीन दिन तक सब कुछ ठीक चलता है, अमित कोमल से impress होता रहता है😜
अमित- "Happy teacher's day"
कोमल- "same to you"😊
अमित- "एक बात बताओगी?"
कोमल- "हाँ पूछो न"
अमित- "तुम यहाँ क्यों रहती हो?" I mean...घर😐
कोमल थोड़ी देर के लिए चुप हो जाती है
अमित- "क्या हुआ?" क्या बात है?
कोमल उसे अपनी सारी कहानी बता देती है🥺
अमित- "कितनी अजीब बात है न, दुनिया को दिल की खूबसूरती नज़र ही नहीं आती"
कोमल- "जो भी है मगर अब मैंने अपनी ज़िन्दगी के साथ समझौता कर लिया है"😔
अमित-कोमल को sad देखकर sad हो जाता है
कुछ दिनों बाद जब कोमल का birthday आता है तो अमित बच्चों के साथ मिलकर उसके लिए surprise प्लान करता है, कोमल ये सब देखकर खुश हो जाती है
कोमल- "thankyou so much"
अमित- "Thank you तो मुझे तुम्हें बोलना चाहिए"
कोमल- "किस खुशी में?"
अमित- "तुम्हारी वजह से मैं खुश हो जाता हूँ तुमने मुझे real life की definition समझायी है
कोमल- "क्या बोल रहे हो कुछ समझ नहीं आ रहा"
अमित- "मेरी एक girlfriend थी बहुत सुन्दर थी लेकिन breakup हो गया पहले मैं भी हमेशा beauty को ही importance देता था लेकिन जबसे तुमसे मिला तुमने मेरी सोच ही बदलकर रख दी"
कोमल- "काश! पूरी दुनिया की सोच ऐसी हो"
अमित- "कुछ कहना था....तुमसे😬
कोमल- "बोलो"
अमित- "I love you"
कोमल थोड़ी सोच में पड़ जाती है
अमित- "सच में मैंने तुम्हें जिस नज़रिये से देखा है कोई भी देखेगा तो शायद ही खुद को रोक पाये तुमसे प्यार करने से"🥰
कोमल- "पर..."😐
अमित- "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता तुम कैसी दिखती हो, बस मेरे लिए इस दुनिया में सबसे खूबसूरत लड़की हो"😌
कोमल इमोशनल हो जाती है,
फिर दोनों एक-दूसरे के गले लग जाते हैं

तो ये थी कोमल की कहानी
देर से ही सही मगर उसके अधूरे ख़्वाब अब पूरे हो गये थे....... 

The end
Like and follow our Instagram, Facebook Page -

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Alvida ishq part-2

Ishaan and Sakshi : An Unconditional Love Story 2019

Ragini & Aman. Tum Dena Sath Mera ; Love Strory August 2019.