Posts

Showing posts from July, 2019

अधूरे ख़्वाब, एक प्यार भरी कहानी....

Image
               बैड पर पड़ा हुआ फोन पिछले दस मिनट से लगातार बज रहा था, लेकिन कोमल तो न जाने कहाँ खोयी हुई थी शायद उसे नफरत हो रही थी खुद से अपने अंदर के तूफान से लड़ते-लड़ते हार गयी थी वो क्यों हर बार लड़के वाले आकर उसे Reject कर जाते और उसकी छोटी बहन जो बेहद खूबसूरत थी उसे पंसद कर लेते थे इस बात से कोमल का मन बहुत भर चुका था वो खुद से और भगवान से बस एक ही सवाल करती थी क्या तन की सुन्दरता मन की सुन्दरता से भी ज्यादा ऊपर होती है क्यों हम इंसान को इंसान समझकर स्वीकार नहीं करते क्यों ये समाज सबको बाहरी खूबसूरती से ही आँकता है और भी बहुत सवाल थे कोमल के मन में इस सबको लेकर 30 साल की कोमल इन सब बातों के कारण इतनी परेशान रहने लगी थी कि अब वो किसी से बात भी कम करती थी... देखते-देखते इस बार उसके माता-पिता ने भी कोमल के लिए लड़का देखना बंद कर दिया और जो आखिरी लड़का कोमल के लिए देखा था उसे कोमल की छोटी बहन स्वाति के लिए तैयार कर लिया देखते-देखते स्वाति की भी शादी हो गयी  और कोमल बस वही एक छोटे से स्कूल की प्रिंसिपल बन गयी कोमल ने अब अपनी छोटी सी दुनिया उसी स्कूल में और वहाँ के बच्चों

ध्रुव और तारा....... एक प्यारी सी कहानी 2019

Image
           ध्रुव बहुत ही सीधा सादा सा लड़का हमेशा गुमसुम रहता, न ही काॅलेज में किसी से बात करता था न ही किसी से उसकी यारी दोस्ती थी, कोई कुछ पूछता तो जवाब दे दिया करता नहीं तो क्लास के बाद हर रोज़ चुपचाप लाइब्रेरी में आकर बैठ जाया करता था तारा....जो काॅलेज में नयी-नयी आयी थी दो दिन से ध्रुव की दिनचर्या को नोटिस कर रही थी फिर जब उससे नहीं रहा गया वो अचानक से ध्रुव के पास जाकर बैठ गयी ध्रुव को कुछ अजीब सा लगा कम बोलने वाला लोगों से दूर दूर रहने वाला लड़का किसी लड़की को अपने पास बैठा देखेगा तो थोड़ा सा अजीब तो लगेगा ही पर ये तारा के लिए ज़रा भी अजीब नहीं था वो जिस कॉलेज, जिस शहर से आयी थी दिल्ली..!!...वहाँ ऐसा कुछ था ही नहीं बहुत दोस्त थे उसके तो उसे लगा कि ध्रुव भी उसका दोस्त बन जायेगा...इसी इरादे से वो उसके पास आयी थी मगर ध्रुव  उसको पास देखकर थोड़ा पीछे खिसक जाता है तारा भी खिसक जाती है ध्रुव दूसरी टेबल ले लेता है तारा वहाँ भी आ जाती है ध्रुव अब परेशान हो जाता है और गुस्से में तारा से कहता है- "क्या है?"😕 तारा- "रिलेक्स हम बैठकर बात करें?" ध्रुव- &quo