A branded love story by ©कशिश✍️

राघव, एक बिजनेस मैन बहुत पैसे वाला उसके लिए लोकल चीज़ों की कोई कीमत नहीं सब कुछ Branded
और दूसरी तरफ है साँची जो एक छोटे से घर में रहती है अपनी मौसी के साथ!.
राघव का एक बड़ा भाई है नैतिक, जिनकी शादी हो चुकी है   नेहा से और एक 5 साल का बेटा है आदित्य जिसे सब आदि बुलाते हैं।
नेहा(परेशान होकर): मैं क्या करुँ कुछ समझ नहीं आ रहा आदि बहुत परेशान करता है
राघव: क्या हुआ भाभी?
नेहा: कुछ नहीं वो पहले जो गवर्नेस आती थी वो छोड़कर चली गई तुम कोई नयी गवर्नेस ढूँढ दो न
राघव: ठीक है मैं देखता हूँ
इतना कहकर राघव आॅफिस चला जाता है।
रास्ते में->
राघव normally कार drive कर रहा होता है तभी सामने एक लड़की आ जाती है वो अचानक से break लगाता है और वो लड़की बाल बाल बचती है राघव को गुस्सा आता है वो कार से बाहर आता है
राघव(गुस्से में): अंधी हो क्या दिखता नहीं है अभी मर जाती तो😡
तभी वो लड़की उसकी तरफ देखती है और दोनों कुछ देर एक दूसरे को देखते रहते हैं वो लड़की साँची ही होती है
साँची: आप कुछ कह रहे थे?
राघव: ओह तो तुम बहरी भी हो
साँची: Actually क्या है न मुझे एकदम साफ नज़र आता है पर शायद आपकी आँखें......
राघव: बहस कर रही हो मुझसे, तुम्हे पता भी है मैं कौन हूँ और ये कार कितने की है तुमने इतने zero देखे भी नहीं होंगे
साँची: Really😱
राघव: Yes it's branded😎
साँची एक पत्थर उठाती है और ज़ोर से मारती है और कार का आगे का शीशा चकनाचूर हो जाता है राघव को और गुस्सा आता है😤
साँची: क्या हुआ #Branded car का शीशा टूट गया जैसे Local कार का टूटता है....Aww
राघव: तुम्हें पता भी है तुमने कितना बड़ा नुकसान किया है 😠
साँची: अब टाइम वेस्ट मत करो मेरा साइड हो जाओ और वो राघव को साइड करके एकदम टशन में जाती है और वो देखता रह जाता है☹️
आॅफिस में->
राघव अपने मैनेजर से: जितने भी candidates interview के लिए आये हैं उन्हें भेजो और उनकी name list भी
मैनेजर: ओके सर
राघव एक एक करके सबके इंटरव्यू लेता है
राघव: So last one is.....साँची देशमुख
मैनेजर साँची को अंदर जाने को कहता है तभी राघव का फोन बजता है वो उठता है और बात करता है side में जाके और साँची आके बैठ जाती है राघव अपनी बात खत्म करता है और पलटकर देखता है: हाँ तो मिस......और दोनों एक दूसरे को देख कर एकदम शाॅक्ड सबसे ज्यादा साँची
साँची(खुद से): मर गई, ये क्या कर दिया मैंने😢
राघव: तुम!
साँची: I am sorry please forgive me मैंने जानबूझ कर.....उसका हाथ टेबल पर रखे showpiece से लग जाता है और उसके piece piece हो जाते हैं 😲😲😲
राघव: अब मुझे पक्का यकीन हो गया कि तुम्हें दिखता नहीं
साँची: 😐😔
राघव: so तोड़ने फोड़ने के अलावा और क्या क्या टैलेंट है तुम में
साँची: 🤨 मैंने वो जानबूझ कर नहीं तोड़ा
राघव: और कार का शीशा?
तभी राघव के पास नेहा का कॉल आता है
राघव: हाँ भाभी
नेहा: तुमने बात की क्या किसी से ?
राघव: किसकी
नेहा: गवर्नेस की आदि को सम्भाल नहीं पा रही मैं
राघव: आप टेंशन मत लो भाभी शाम तक आपका काम पूरा हो जाएगा
नेहा: थैंक्स
वो फोन रखता है
साँची: ऐसे क्या देख रहे हैं आप
राघव: तुमने मेरा नुकसान किया न अब भुगतान भी तुम्हें ही करना होगा
साँची: ये मैंने जानबूझ कर नहीं तोड़ा और....कार की बात रही तो....
राघव: तो क्या दे सकती हो पैसे.......चलो ठीक है मान लो तुम्हें ये job मिला फिर?
साँची: तो एक महीने की salary काट लेना
राघव जोर से हँसता है🤣🤣🤣🤣
राघव: क्या लगता है तुम्हें एक महीने की सेलेरी से काम हो जायेगा?
साँची: तो?😥
राघव: 6 महीने
साँची:😲 6 नहीं नहीं घर का खर्चा भी है किराया भी सब....कहाँ से दूँगी मैं
राघव: तोड़ते वक्त नहीं सोचा🤨
साँची(धीरे से): मुझे क्या पता था ऐसा होगा😏
राघव: कुछ....कहा क्या🧐 वो न में सिर हिलाती है
राघव: ओके फाइन 3 महीने....लेकिन तुम मेरे आॅफिस नहीं घर पर काम करोगी
साँची: तुमने मुझे नौकरानी समझा है क्या, अब अपने घर का झाड़ू पोंछा भी मुझसे कराओगे☹️☹️
राघव: तुम बेवकूफ भी हो?😑
वो चुप हो जाती है
राघव: अ....मेरा भतीजा है 5 साल आदि का उसके लिए गवर्नेस चाहिए और जब तक नहीं मिलती तब तक तुम उसका ध्यान रखोगी
साँची को बहुत गुस्सा आता है पर उसके पास और कोई चारा भी नहीं होता तो वो मान जाती है राघव उसे अपने घर ले जाता है और अपनी भाभी से मिलवाता है
साँची: अ....कहाँ है आदि?
नेहा उसे लेके आती है
आदि: मम्मा कौन है ये चाचू चाची को लेकर आये हैं
साँची:🙄😡😏
नेहा: चुप करो ये तुम्हारी नयी मैम है और तुम इनके साथ ज़रा भी शैतानी नहीं करोगे, ओके?
आदि: ओके
अगले दिन->
राघव: तुम इतना लेट क्यों आयी?
साँची: आॅटो से आती हूँ उड़कर नहीं आ सकती न🤨😕
राघव: कितना Attitude है
साँची: तुमसे ज्यादा नहीं है😏
राघव: ओके अपना Address दे देना कल से तुम्हारे लिए कार भिजवा देंगे (कहकर चला जाता है)
साँची: hunh बनता तो ऐसे है जैसे यही अम्बानी है
कुछ दिन तक सब ऐसे ही चलता है और साँची राघव की फैमिली से घुल मिल जाती है लेकिन राघव से फिर भी उसका 36 का आँकड़ा रहता है
साँची राघव के रुम के बाहर से गुजर रही होती है तभी उसके ऊपर कोट आके गिरता है वो राघव ने गुस्से में फैंका था
साँची: what the..... 😡
फिर वो राघव की बात सुनती है
राघव( फोन पर): ये सब क्या है Mr. Mittal आपने कितना घटिया फैब्रिक लगाया है मैंने कहा था कि सिर्फ ब्राण्डेड फैब्रिक का use करना
साँची:😏 जब देखो तब Branded branded करता रहता है पता नहीं इस फैमिली में कैसे पैदा हो गया
वो जाने को होती है तभी राघव: मिस साँची
वो वहीं रुक जाती है और घबरा जाती है 
साँची(मन में): Omg कहीं इसने सुन तो नहीं लिया
राघव: कुछ कह रही थीं आप?
साँची:न...नहीं तो मैंने तो कुछ नहीं कहा
राघव:Really कुछ तो था
साँची: ohh वो hahha वो मैं गाना गा रही थी
राघव मुँह बनाकर चला जाता है साँची आदि को स्कूल लेकर आती है तभी राघव आ जाता है
राघव: आदि ये Toy आपके पास कहाँ से आया?
साँची: मैंने दिलाया
राघव: ओह वो ऐसे लोकल Toys से नहीं खेलता
साँची:🙄आपकी तरह करोड़पति नहीं हूँ मैं दुनिया में हर चीज़ Branded नहीं होती
राघव: Really पर मैं उसके अलावा और कुछ पसंद नहीं करता
साँची: मुझे आपकी पसंद नापसंद से क्या मतलब एक दिन ऐसा आयेगा तब कोई Brand काम नहीं आयेगा तब आप आओगे मुझे थैंक्स कहने😎
कुछ दिनों तक सब ऐसे ही चलता है और साँची राघव को पसंद करने लग जाती है और राघव भी लेकिन मानता नहीं
नेहा: ये लो साँची चाय! राघव को दे आओ
साँची: पर मैं....
नेहा: मुझे पता है क्या चल रहा है बात नहीं करोगी तो बताओगी कैसे☺
साँची: पर आदि
नेहा: आदि को मैं सम्भाल लूँगी तुम जाओ😉
साँची चाय लेकर जाती है राघव Laptop में Busy साँची उसे शांति से देखती रहती है
राघव: तुम कब आयीं
साँची: वो....
तभी बाहर से आदि के चीखने की आवाज़ आती है: मम्मा!!!
नेहा(फोन पर बात कर रही होती है) वो भागती है: आदि!!! 
राघव और साँची भी आवाज़ सुनकर भागते हैं लेकिन तब तक आदि सीढ़ियों से गिर जाता है और बेहोश हो जाता है सब उसे Hospital लेके जाते हैं Dr. कहते हैं Condition is very serious
और राघव का सारा गुस्सा साँची पर निकलता है
राघव: ये सब तुम्हारी वजह से हुआ है😤😠 तुम्हें एक ज़िम्मेदारी दी थी वो भी ढंग से नहीं कर सकी आदि का ख्याल रखने के लिए कहा था और....
नेहा: राघव ....
राघव: भाभी आप इसकी side मत लो इसे क्या पता कैसा लगता है, पर एक बात याद रखना अगर आदि को कुछ हुआ तो मैं तुम्हें छोड़ूँगा नहीं
नेहा राघव के गुस्से को देखते हुए साँची को वहाँ से जाने के लिए कहती है और वो चली जाती है
थोड़ी देर बाद
नेहा(रोते हुए): सब मेरी गलती है😣
राघव: आप टेंशन मत लो आपने कुछ नहीं किया
फिर नेहा उसे सब सच सच बता देती है
राघव: क्या?😧
नेहा: हाँ वो तुम्हें पसंद करती है साँची बहुत अच्छी लड़की है उस जैसी शायद ही कोई हो
dr. आदि का operation करते हैं सुबह हो जाती है साँची नेहा से फोन पर बात करती है: आदि का खून बहुत बह गया है और A+ Blood कहीं मिल नहीं रहा
साँची तुरन्त Hospital जाती है और अपना Blood donate कर देती है क्योंकि same होता है जब राघव को ये पता चलता है तो उसे बहुत बुरा लगता है पर वो उसके पास नहीं जाता आदि ठीक हो जाता है और सब अपने अपने घर चले जाते हैं
अगले दिन->
राघव(खुद से): कहाँ रह गयी ये अब तक नहीं आयी
नेहा: क्या देख रहे हो?
राघव: वो....
नेहा: समझ गयी, वो....वो अब नहीं आयेगी
राघव: क्यूँ😯
नेहा: उसने कहा कि तुम दोनों की 3 महीने की डील थी अब 3 महीने हो गये इसलिये वो अब नहीं आयेगी
राघव साँची के घर जाता है उसकी मौसी उसे बिठाती हैं
मौसी: तो तुम हो साँची के बॉस तुम्हारे ही ऑफिस में काम करती है वो
राघव: जी, आप बुला देंगी एक बार
मौसी: किसे?
राघव: साँची को
मौसी: वो तो अपनी सहेली के गयी है
राघव:🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂🤦‍♂
वो वहाँ से तुरन्त निकल लेता है: बुढ़िया ने Time waste कर दिया, Luckily साँची उसे रास्ते में मिल जाती है😍 और फिर से वही होता है जो पहली मुलाकात में हुआ राघव Break लगाता है और गुस्से में कहता है: अंधी हो क्या दिखता......वो उसे देखकर चुप हो जाता है Thank God तुम मिल गयीं
साँची: 🙄😏
राघव: Sorry!
साँची: मुझे....कुछ सुनायी नहीं दिया बहरी हूँ न मैं😏
राघव उसे Hug करता है और उसके कान में बोलता है: अब सुनायी दे रहा है?
साँची: हम्ममम
राघव: I love you😘😘
साँची: I love you too🙈🙈🙈🙈..... पर मैं Branded नहीं हूँ😁
राघव: चलेगा☺

The end

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Alvida ishq part-2

Ragini & Aman. Tum Dena Sath Mera ; Love Strory August 2019.

Ishaan and Sakshi : An Unconditional Love Story 2019